हर नक़्श अधूरा है
ढलते हुए सूरज की
अब आख़िरी हिचकी है
पतझड़ की उदासी में
बे-बर्ग दरख़्तों की
हर उजड़ी हुई टहनी
सूरज के जनाज़े को
काँधों पे उठाए है
इस वक़्त मिरा दिल भी
बिल्कुल है फ़लक जैसा
ठहरे हुए इक पल में
ढलता हुआ सूरज है
इस वक़्त मोहब्बत का
हर नक़्श अधूरा है
Your Thoughts and Comments