मुझ को तिरे ख़याल से वहशत कभी न थी
मुझ को तिरे ख़याल से वहशत कभी न थी
इस दर्जा बे-अदब ये तबीअत कभी न थी
हद है उसी के पास है किरदार की सनद
जिस की तमाम शहर में इज़्ज़त कभी न थी
यारो दुआ करो ये कोई हादसा न हो
पहले यूँ इंतिज़ार में लज़्ज़त कभी न थी
या तो जफ़ाएँ आप की हद से गुज़र गईं
या फिर हमें सज़ाओं की आदत कभी न थी
'जाज़िब' ग़म-ए-हयात की तल्ख़ी ज़बाँ पे है
वर्ना हमें जहाँ से शिकायत कभी न थी
(731) Peoples Rate This