गर्दिश में ज़हर भी है मुसलसल लहू के साथ
गर्दिश में ज़हर भी है मुसलसल लहू के साथ
मरता भी जा रहा हूँ मैं अपनी नुमू के साथ
जिन मौसमों में तेरी रिफ़ाक़त थी ना-गुज़ीर
तू ने रुतें बनाई हैं वो भी अदू के साथ
मुझ को अता हुआ है ये कैसा लिबास-ए-ज़ीस्त
बढ़ते हैं जिस के चाक बराबर रफ़ू के साथ
मुझ को वही मिला मुझे जिस की तलब न थी
मशरूत कुछ नहीं है यहाँ आरज़ू के साथ
अब जाम-ए-जम से लोग यहाँ मुतमइन नहीं
'जाज़िब' गुज़र रही है शिकस्ता सुबू के साथ
(643) Peoples Rate This