ख़्वाबों की रहगुज़र से ख़यालों की राह से
ख़्वाबों की रहगुज़र से ख़यालों की राह से
तुझ तक पहुँच रहा हूँ उजालों की राह से
मैं जानता हूँ रास्ता ग़ज़लों के शहर का
आया हूँ चल के ज़ोहरा-जमालों की राह से
मैं रफ़्ता रफ़्ता कर्ब की मंज़िल तक आ गया
दिल का क़रार ढूँडने वालों की राह से
बे-शक्ल कैफ़ियत के हैं चेहरे जुदा जुदा
कुछ बात बन रही है मिसालों की राह से
अफ़्सानों की बयाज़ में अफ़्साना ही तो है
कुछ मेरा तज़्किरा भी हवालों की राह से
पहुँचा हूँ उस के दर्द की गहराई तक 'शकील'
उलझे हुए से चंद सवालों की राह से
(478) Peoples Rate This