वो यूँ खो के मुझे पाया करेंगे
वो यूँ खो के मुझे पाया करेंगे
मिरा अफ़्साना दोहराया करेंगे
सितम अपने जो याद आया करेंगे
तो दिल ही दिल में पछताया करेंगे
ग़ुरूर-ए-हुस्न को बातिल समझ कर
सरापा इश्क़ बन जाया करेंगे
न होगी ताब-ए-ज़ब्त-ए-ग़म जब उन को
यक़ीनन अश्क भर लाया करेंगे
क़यामत होंगी नाज़ुक दिल की आहें
हर इक ज़र्रे को तड़पाया करेंगे
फ़लक मातम करेगा बे-कसी पर
मह-ओ-अंजुम तरस खाया करेंगे
मुझे हर गाम पर ठुकराने वाले
मुझी पर नाज़ फ़रमाया करें
न होगी जब सुकूँ की कोई सूरत
कुछ अपने दिल को समझाया करेंगे
हर इक तदबीर जब नाकाम होगी
तो मुझ को रू-ब-रू पाया करेंगे
निगाहों से मिला कर वो निगाहें
यकायक रुख़ बदल जाया करेंगे
वही नाज़-ओ-अदा की शक्ल होगी
इसी सूरत से शरमाया करेंगे
मैं कहता ही रहूँगा क़िस्सा-ए-ग़म
वो सुनते सुनते सो जाया करेंगे
मगर जब होगा आलम आलम-ए-ख़्वाब
न पा कर मुझ को घबराया करेंगे
'शकील' अपने लिए लम्हात-ए-फ़ुर्सत
पयाम-ए-नौ-ब-नौ लाया करेंगे
(660) Peoples Rate This