वो दिल में रहते हैं दिल का निशाँ नहीं मा'लूम
वो दिल में रहते हैं दिल का निशाँ नहीं मा'लूम
मकीन ढूँड रहा हूँ मकाँ नहीं मा'लूम
सुकून पाने लगा हूँ ग़म-ए-मोहब्बत में
कहाँ गईं मिरी बे-ताबियाँ नहीं मा'लूम
मसर्रतों का तो सतही मुताला है मगर
ग़म-ए-हयात की गहराइयाँ नहीं मा'लूम
फ़ुग़ाँ नसीब की वारफ़्तगी अरे तौबा
फ़ुग़ाँ नसीब को वज्ह-ए-फ़ुग़ाँ नहीं मा'लूम
चमन की फ़िक्र भी कर आशियाँ की फ़िक्र के साथ
किधर को टूट पड़ें बिजलियाँ नहीं मा'लूम
वफ़ा-शिआ'र तही-दस्त आए मंज़िल पर
कहाँ कहाँ पे लुटा कारवाँ नहीं मा'लूम
'शकील' आइना है दौर-ए-इंक़िलाब मगर
मआल-ए-क़िस्मत-ए-हिन्दोस्ताँ नहीं मा'लूम
(642) Peoples Rate This