मेरी बर्बादी को चश्म-ए-मो'तबर से देखिए
मेरी बर्बादी को चश्म-ए-मो'तबर से देखिए
'मीर' का दीवान 'ग़ालिब' की नज़र से देखिए
मुस्कुरा कर यूँ न अपनी रहगुज़र से देखिए
जिस तरफ़ मेरी नज़र चाहे उधर से देखिए
हैं दलील-ए-कम-निगाही इख़्तिलाफ़ात-ए-नज़र
ज़िंदगी का एक ही रुख़ है जिधर से देखिए
भरते रहते हैं जहन्नम ज़िंदगी के चारासाज़
दुश्मन-ए-जाँ हैं अगर गहरी नज़र से देखिए
मेरे ग़म-ख़ाने के चारों सम्त हैं दौलत-कदे
ज़िंदगी की भीक मिलती है किधर से देखिए
फ़ितरतन हर आदमी है तालिब-ए-अम्न-ओ-अमाँ
दुश्मनों को भी मोहब्बत की नज़र से देखिए
भेज दी तस्वीर अपनी उन को ये लिख कर 'शकील'
आप की मर्ज़ी है चाहे जिस नज़र से देखिए
(598) Peoples Rate This