जादा-ए-इश्क़ में गिर गिर के सँभलते रहना
जादा-ए-इश्क़ में गिर गिर के सँभलते रहना
पाँव जल जाएँ मगर आग पे चलते रहना
जल्वा-ए-अम्न तुम्हीं से है मोहब्बत वालो
महर-ए-ताबाँ की तरह रोज़ निकलते रहना
नग़्मा-ए-इश्क़ न हो एक ही धुन पर क़ाइम
वक़्त के साथ ज़रा राग बदलते रहना
ज़िंदगी को मह-ओ-अंजुम न उजाला देंगे
तुम न इन झूटे खिलौनों से बहलते रहना
है यही वक़्त-ए-अमल जोहद-ए-मुसलसल की क़सम
बे-सहारों की तरह हाथ न मलते रहना
ज़िंदगानी है फ़क़त गर्मी-ए-रफ़्तार का नाम
मंज़िलें साथ लिए राह पे चलते रहना
है सितारों की तरह माइल-ए-परवाज़ 'शकील'
दुश्मनो तुम को क़सम है यूँही जलते रहना
(625) Peoples Rate This