दिल में किसी ख़लिश का गुज़र चाहता हूँ मैं
दिल में किसी ख़लिश का गुज़र चाहता हूँ मैं
जैसी भी हो बस एक नज़र चाहता हूँ मैं
ख़म हो के फिर न उठ्ठे वो सर चाहता हूँ मैं
उठ कर जो ख़म न हो वो नज़र चाहता हूँ मैं
होते ही तज़्किरा कोई आ जाए रू-ब-रू
इतना बुलंद ज़ौक़-ए-नज़र चाहता हूँ मैं
मेरा सुकून शौक़ है सब कुछ मिरे लिए
नालों को बे-नियाज़ असर चाहता हूँ मैं
क्या पूछते हो मक़्सद-ए-इज़हार-ए-आरज़ू
शरह-ए-वफ़ा पे नक़्द-ओ-नज़र चाहता हूँ मैं
पैहम ग़म-ए-फ़िराक़ से घबरा गया है दिल
कुछ इम्तियाज़-ए-शाम-ओ-सहर चाहता हूँ मैं
जी चाहता है आग लगा दूँ नक़ाब में
जल्वों से इंतिक़ाम-ए-नज़र चाहता हूँ मैं
मुहताज-ए-राहबर हूँ जहाँ ख़िज़्र तक 'शकील'
ऐसी भी कोई राहगुज़र चाहता हूँ मैं
(697) Peoples Rate This