अब तक शिकायतें हैं दिल-ए-बद-नसीब से
अब तक शिकायतें हैं दिल-ए-बद-नसीब से
इक दिन किसी को देख लिया था क़रीब से
अक्सर ब-ज़ोम-ए-तर्क-ए-मोहब्बत ख़ुदा गवाह
गुज़रा चला गया हूँ दयार-ए-हबीब से
दस्त-ए-ख़िज़ाँ ने बढ़ के वहीं उस को चुन लिया
जो फूल गिर गया निगह-ए-अंदलीब से
अहल-ए-सुकूँ से खेल न ऐ मौज-ए-इम्बिसात
इक दिन उलझ के देख किसी ग़म-नसीब से
न अहल-ए-नाज़ को भी मिले फ़ुर्सत-ए-नियाज़
मैं दूर हट गया जो वो गुज़रे क़रीब से
ये किस ख़ता पे रूठ गई चश्म-ए-इल्तिफ़ात
ये कब का इंतिक़ाम लिया मुझ ग़रीब से
उन के बग़ैर भी है वही ज़िंदगी का दौर
हालात-ए-ज़िंदगी हैं मगर कुछ अजीब से
समझे हुए थे हुस्न-ए-अज़ल जिस को हम 'शकील'
अपना ही अक्स-ए-रुख़ नज़र आया क़रीब से
(612) Peoples Rate This