मौज-ए-सबा रवाँ हुई रक़्स-ए-जुनूँ भी चाहिए
मौज-ए-सबा रवाँ हुई रक़्स-ए-जुनूँ भी चाहिए
ख़ेमा-ए-गुल के पास ही दजला-ए-ख़ूँ भी चाहिए
कश्मकश-ए-हयात है सादा-दिलों की बात है
ख़्वाहिश-ए-मर्ग भी नहीं ज़हर-ए-सुकूँ भी चाहिए
ज़र्ब-ए-ख़याल से कहाँ टूट सकेंगी बेड़ियाँ
फ़िक्र-ए-चमन के हम-रिकाब जोश-ए-जुनूँ भी चाहिए
नग़्मा-ए-शौक़ ख़ूब था एक कमी है मुतरिबा
शोला-ए-लब की ख़ैर हो सोज़-ए-दरूँ भी चाहिए
इतना करम तो कीजिए बुझता कँवल न दीजिए
ज़ख़्म-ए-जिगर के साथ ही दर्द-ए-फ़ुज़ूँ भी चाहिए
देखिए हम को ग़ौर से पूछिए अहल-ए-जौर से
रूह-ए-जमील के लिए हाल-ए-ज़बूँ भी चाहिए
(701) Peoples Rate This