कशिश से दिल की उस अबरू-कमाँ को हम रखा बहला
कशिश से दिल की उस अबरू-कमाँ को हम रखा बहला
जो कर क़ब्ज़े में दिल सब का फिरे था सब से वो गहला
जो गुज़रा अर्श से ये न फ़लक कुर्सी है उस आगे
करे है ला-मकाँ की सैर आशिक़ छोड़ नौ-महला
थका आख़िर को मजनूँ ग़म से राह-ए-इश्क़ में मेरे
ग़ुबार-ए-ख़ातिर ओ आँसू की बारिश देख कर चहला
गुलाबी लाल की हुई हर कली मय-नोश सुन तुझ को
चमन में है खड़ी ले जाम-ए-नीलम नर्गिस-ए-शहला
रखी है हम ने बाज़ी ज़ोर से शमशीर के दुश्मन
किया चाहे था सर वासोख़्त हो मुझ नक़्श से दहला
तुम्हारे हुस्न के गुलशन में प्यारे कुछ न छोड़ूँगा
रक़ीबों के सर ऊपर चढ़ के तोडूँगा ये फल पहला
ये था 'नाजी' को लाज़िम तअन करना हर सुख़न-गो पर
जवाब इस ग़ज़ल का 'हातिम' नहीं कुछ काम तो कह ला
(477) Peoples Rate This