Warning: session_start(): open(/var/cpanel/php/sessions/ea-php56/sess_b368dca3e016e1e4f8dac268069ca570, O_RDWR) failed: Disk quota exceeded (122) in /home/dars/public_html/helper/cn.php on line 1

Warning: session_start(): Failed to read session data: files (path: /var/cpanel/php/sessions/ea-php56) in /home/dars/public_html/helper/cn.php on line 1
वक़्त-ए-आख़िर हमें दीदार दिखाया न गया - इमदाद अली बहर कविता - Darsaal

वक़्त-ए-आख़िर हमें दीदार दिखाया न गया

वक़्त-ए-आख़िर हमें दीदार दिखाया न गया

हम तो दुनिया से गए आप से आया न गया

राज़-पोशी से कभी हाथ उठाया न गया

नब्ज़ दिखलाए मरज़ अपना बताया न गया

फूट निकली न रुकी सीने की अंदर ख़ुशबू

मुश्क था दाग़-ए-मोहब्बत कि छुपाया न गया

मेरा दिल किस ने लिया नाम बताऊँ किस का

मैं हूँ या आप हैं घर में कोई आया न गया

हाथ उठा बैठे हम इस ज़िंदगी-ए-शीरीं से

ग़म जुदाई का ये था तल्ख़ कि खाया न गया

जब किया क़स्द कि एहसान किसी का लूँ मैं

आबरू घटने लगी हाथ बढ़ाया न गया

आज वो हाल है अपना जो किसी ने पूछा

हो गए क़ुफ़्ल-ए-दहन-शर्म बताया न गया

रंज पूछा जो मोहब्बत में तो राहत समझे

दुख उठाया कभी दिल उस से उठाया न गया

कुछ न पूछो लब-ए-शीरीं की हलावत हम से

ये वो हल्वा है कभी बाँट के खाया न गया

हैफ़ आँखों ने भी देखी न मिरी तिश्ना-लबी

मुँह में पानी मिज़ा-ए-तरसी चुवाया न गया

ना-तवानी का बुरा हो हम उधर को जो चले

तीव्र आ आ गए गिर गिर पड़े जाया न गया

मग़्ज़ चाटा कभी अंदोज़-ओ-नसीहत वाले

ग़म हमारा किसी ग़म-ख़्वार से खाया न गया

दोस्त कब दोस्त का होता है मुख़िल्ल-ए-राहत

सो गए पाँव तो हाथों से जगाया न गया

कब हरारा दिल-ए-बेताब का रोने से मिटा

शो'ला-ए-बर्क़ कभी मुँह से बुझाया न गया

आमद-ए-यार की क्या क्या न सुनी गर्म ख़बर

उम्र-भर रास्ता देखा कोई आया न गया

जिस के जूया हुए हम ढूँढ निकाला उस को

अक़्ल ग़म है कि मिज़ाज आप का पाया न गया

उस के कूचे से ज़ईफ़ी में भी उठ्ठे न क़दम

सर पे धूप आ गई दीवार का साया न गया

क़त्अ जब से हुई उम्मीद-ए-विसाल-ए-जानाँ

इस तरह बैठ गया दिल कि उठाया न गया

जागना ही मिरी तक़दीर में क्या लिक्खा था

शब-ए-फ़ुर्क़त में अजल से भी सुलाया न गया

क़स्द था 'बहर' का बुत-ख़ाने से काबे की तरफ़

ला-उबाली है ख़ुदा जाने गया या न गया

(1130) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Waqt-e-aKHir Hamein Didar Dikhaya Na Gaya In Hindi By Famous Poet Imdad Ali Bahr. Waqt-e-aKHir Hamein Didar Dikhaya Na Gaya is written by Imdad Ali Bahr. Complete Poem Waqt-e-aKHir Hamein Didar Dikhaya Na Gaya in Hindi by Imdad Ali Bahr. Download free Waqt-e-aKHir Hamein Didar Dikhaya Na Gaya Poem for Youth in PDF. Waqt-e-aKHir Hamein Didar Dikhaya Na Gaya is a Poem on Inspiration for young students. Share Waqt-e-aKHir Hamein Didar Dikhaya Na Gaya with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.