तेरी हर इक बात है नश्तर न छेड़
तेरी हर इक बात है नश्तर न छेड़
पक्का फोड़ा हूँ मैं ऐ दिलबर न छेड़
मैं अगर रोया तो क्या हाथ आएगा
अश्क के क़तरे नहीं गौहर न छेड़
मुँह से कह बैठेंगे जो हो जाएगा
हम सड़े सौदाइयों से डर न छेड़
तेरे क़दमों से लगा हूँ रहम कर
ठोकरों से ओ बुत-ए-ख़ुद-सर न छेड़
शीशा-ए-दिल चूर हो जाएगा यार
है कलाम-ए-सख़्त भी पत्थर न छेड़
ख़ौफ़ कर हम दिल-जलों की आह से
छेड़ना हम को नहीं बेहतर न छेड़
भड़ का छत्ता है दिल-ए-सूराख़-दार
उस की आहें तैश हैं दिलबर न छेड़
दस्त-ए-नाज़ुक को न पहुँचे कोई रंज
झाड़ काँटों का हूँ मैं लाग़र न छेड़
बे-मज़ा बातों से दिल उक्ता गया
छेड़े से अब दम है होंटों पर न छेड़
बू-ए-ख़ूँ आती है इस तक़रीर से
ज़िक्र ग़ैरों का मिरे मुँह पर न छेड़
वे कि रोएगा हँसी अच्छी नहीं
छेड़ में कुछ हो न जाए शर न छेड़
तेरी आहें यार को ना-साज़ हैं
साज़ अपना ऐ दिल-ए-मुज़्तर न छेड़
हश्र बरपा कर के लेटा हूँ अभी
सोने दे ओ फ़ित्ना-ए-महशर न छेड़
कह वो मश्शाता से अफ़ई है वो ज़ुल्फ़
उस के काटे का नहीं मंतर न छेड़
रोएगा दाढी को ड़ाढें मार कर
मोहतसिब रिंदों को मुँह चढ़ कर न छेड़
ख़ुश न होगा कोई सोता चौंक कर
'बहर' तू ग़ाफ़िल को समझा कर न छेड़
(925) Peoples Rate This