साक़ी तिरे बग़ैर है महफ़िल से दिल उचाट
साक़ी तिरे बग़ैर है महफ़िल से दिल उचाट
सो जैसे जी उदास है सो दिल से दिल उचाट
सू-ए-अदम फिरे चले जाते हैं क़ाफ़िले
सब हम-सफ़र हैं ज़ीस्त है मंज़िल से दिल उचाट
जिस रोज़ से कि शौक़-ए-असीरी हुआ मुझे
सय्याद है शिकार-ए-अनादिल से दिल उचाट
ठुकराए भी न आ के लहद फ़ातिहा कुजा
मर कर हुआ हूँ उस बुत-ए-क़ातिल से दिल उचाट
जुज़ मर्ग कुछ नहीं है तप-ए-हिज्र का इलाज
हम नक़्श चाट कर हुए आमिल से दिल उचाट
काँटों पे मिस्ल-ए-क़ैस कहाँ तक रवाँ-दवाँ
लैला-ए-जाँ है जिस्म की महमिल से दिल उचाट
दोज़ख़ मुझे बहिश्त के बदले क़ुबूल है
ऐसा हूँ एक हूर-शमाइल से दिल उचाट
झंकार से मैं चार-क़दम आगे जाऊँगा
ज़िंदान में हुआ जो सलासिल से दिल उचाट
मजनूँ की चाल लैला अगर दो-क़दम चले
ताबूत दिल-पसंद हो महमिल से दिल उचाट
क़ातिल हमारे दिल को तड़पता न छोड़ जा
इक दम के वास्ते न हो बिस्मिल से दिल उचाट
ऐ 'बहर' यार साथ नहीं जाइए कहाँ
गुलशन से जी उदास है महफ़िल से दिल उचाट
(1087) Peoples Rate This