मैं सियह-रू अपने ख़ालिक़ से जो ने'मत माँगता
मैं सियह-रू अपने ख़ालिक़ से जो ने'मत माँगता
अपना मुँह धोने को पहले आब-ए-ख़जलत माँगता
मेरे रूखे-सूखे टुकड़े मुझ को कर देते हैं सेर
ख़ाक भर देता फ़लक मुँह में जो ने'मत माँगता
ख़ल्क़ पर होती जो आदाब-ए-शहादत आश्कार
मुर्ग़-ए-बिस्मिल भी तड़पने की इजाज़त माँगता
रहम हम-आफ़त-रसीदों पर जो करता आसमान
साँस लेने की हुजूम-ए-ग़म में मोहलत माँगता
रोलता मोती जो करता किश्त-कारी ख़ैर की
हुन बरसता मैं अगर बारान-ए-रहमत माँगता
पस्त-बख़्ती ने मुझे महफ़ूज़ रक्खा शुक्र है
टूट पड़ता आसमाँ सर पर जो रिफ़अत माँगता
क़द्र मेरे गौहर-ए-दिल की कुछ उस बुत ने न की
बुत-कदा लीलाम होता मैं जो क़ीमत माँगता
एक बोसा माँगने पर यार का रुख़ फिर गया
जान मैं देता अगर वो बे-मुरव्वत माँगता
मैं अगर आज़ादगी में सर्व को करता मुरीद
तेरा गुलदस्ता सा क़द तूबा से बैअ'त माँगता
देख पाता कुश्तगान-ए-इश्क़ का रुत्बा अगर
पानी पी पी कर ख़िज़र जाम-ए-शहादत माँगता
दिल में पड़ते ज़ख़्म अगर गुलज़ार की करता हवस
मैं लहू रोता अगर बारान-ए-रहमत माँगता
कब रहा सीमाब जब सीमाब चाँदी हो गया
क़ल्ब माहिय्यत मिरी होती जो दौलत माँगता
क्या ख़बर थी सुब्ह हो जाएगी तेरे नूर से
शाम से मेरा चराग़-ए-ख़ाना रुख़्सत माँगता
आँख झुक जाती नज़र आता अगर तू ख़्वाब में
तेरे ख़ाल-ए-रुख़ से यूसुफ़ दाग़-ए-हसरत माँगता
खाइए क्यूँकर निवाले मोतियों के ऐ हवस
ताइर-ए-दिल हंस की ऐ काश क़िस्मत माँगता
जोश-ए-वहशत ले चला इतनी न मोहलत दे मुझे
कोह-ओ-सहरा के अज़ीज़ों से तू रुख़्सत माँगता
दुश्मनी रखता है अर्बाब-ए-मनश से आसमाँ
हाथ मलता उम्र-भर दम-भर जो राहत माँगता
बे दिए मुमकिन नहीं दुनिया में हो इजरा-ए-कार
आमिलों से इस्म-ए-आज़म भी है दावत माँगता
ख़ून-ए-आशिक़ पर कमर बाँधे हुए हैं ख़ूब-रू
तेग़-ए-मिस्री हल्क़ पर होती जो शर्बत माँगता
क्या ख़बर थी आसियों की भी दुआ मक़्बूल है
'बहर' दुनिया के बखेड़े से फ़राग़त माँगता
(1111) Peoples Rate This