हम आज-कल हैं नामा-नवीसी की ताव पर
हम आज-कल हैं नामा-नवीसी की ताव पर
दिन-भर कबूतरों को भगाते हैं बाव पर
रिंदों को एक रोज़ तो दरिया-दिली दिखा
कश्ती-ए-मय को छोड़ दे साक़ी बहाओ पर
लिक्खूँ वो शे'र-ए-आरिज़-ए-रंगीं की वस्फ़-बीं
तख़्ता चमन का सदक़े हों काग़ज़ की नाव पर
कुछ हाजत-ए-कबाब नहीं कैफ़-ए-इश्क़ में
सीख़ें दिल-ओ-जिगर की लगीं हैं अलाव पर
बे-मिन्नत-ए-जहान-ए-तुनुक-ज़र्फ़ अगर मिले
वल्लाह फिर तो चर्ब है ख़ुशका पुलाव पर
क़ाने की मुँह से ने'मत-ए-दुनिया ख़फ़ीफ़ है
भारी है पाव नान पर मिरी नान पाव पर
आफ़त-निशाँ हैं दीदा-ए-फ़त्ताँ की पुतलियाँ
तश्हीर सामरी को करेंगे ये गाव पर
बाज़ीचा-गाह-ए-इश्क़ में वो हूँ क़िमार-बाज़
दोनों जहान रख दिए हैं एक दाव पर
क्यूँ कर बरातियों से न घूँघट करे दुल्हन
सारी सभा मिटी है तुम्हारे बनाव पर
गुल-गश्त की हवस चमनिस्ताँ की आरज़ू
ऐ बे-क़रारियो मिरे दिल को लगाव पर
करता हूँ मैं जो मरहम-ए-काफ़ूर की तलाश
करती है चाँदनी मिरी सीने के घाव पर
कश्ती-ए-मय लगी रही साक़ी लबों के घाट
हम मय-कशों का क़ाफ़िला है चल-चलाव पर
मैं जल में आ गया वो न आया फ़रेब में
मैं ज़द पे चढ़ गया वो न ठेरा लगाव पर
परवाने की तरह न बुझा दे चराग़-ए-हुस्न
तूती-ए-ख़त के आतिश-ए-रुख़ से जलाओ पर
इल्म-ए-सफ़ीना उस को तुझे इल्म-ए-सीना 'बहर'
तू पुल पर और शैख़ है काग़ज़ की नाव पर
(854) Peoples Rate This