आहों से होंगे गुम्बद-ए-हफ़्त-आसमाँ ख़राब
आहों से होंगे गुम्बद-ए-हफ़्त-आसमाँ ख़राब
किस किस मकान को न करेगा धुआँ ख़राब
मर कर भी अपने साथ रहें हर्ज़ा-गर्दियाँ
है मुश्त-ए-ख़ाक सूरत-ए-रेग-ए-रवाँ ख़राब
क़ामत वो है कि जिस से क़यामत है आश्कार
नक़्शा वो है कि जिस से है नक़्श-ए-जहाँ ख़राब
ताब-ओ-तवाँ को जिस्म में यूँ ढूँढती है रूह
जैसे ग़ुबार-ए-राह पस-ए-कारवाँ ख़राब
ना-साज़ हो मिज़ाज तो बातों में क्या मज़ा
बीमार की तरह है ज़बान-ओ-दहाँ ख़राब
ज़ेवर ज़वाल-ए-हुस्न में पहना तो क्या बहार
पत्ते सुनहरे सूरत-ए-बर्ग-ए-ख़िज़ाँ ख़राब
क़तमीर से करूँगा सग-ए-यार का गिला
मरक़द के ग़ार में जो हुईं हड्डियाँ ख़राब
ऐ 'बहर' तुझ को ढूँड फिरे शश-जिहत में हम
तेरा पता कहीं भी है ओ ख़ानुमाँ-ख़राब
(923) Peoples Rate This