प्यार के रंग-महल बरसों में तय्यार हुए
प्यार के रंग-महल बरसों में तय्यार हुए
और इक लम्हे में ग़ाएब दर-ओ-दीवार हुए
फिर जो देखा तो वहाँ कुछ भी नहीं था मौजूद
हम तो बस आँख झपकने के गुनहगार हुए
हम सियह-बख़्तों ने सूरज नहीं देखा बरसों
सुब्ह-दम आँख लगी रात को बेदार हुए
ये भी मुमकिन है कि हाथ आए कोई और ज़मीं
राह-ए-गुम-कर्दा अगर क़ाफ़िला-सालार हुए
(517) Peoples Rate This