शिकवा कोई दरिया की रवानी से नहीं है
शिकवा कोई दरिया की रवानी से नहीं है
रिश्ता ही मिरी प्यास का पानी से नहीं है
कल यूँ था कि ये क़ैद-ए-ज़मानी से थे बेज़ार
फ़ुर्सत जिन्हें अब सैर-ए-मकानी से नहीं है
चाहा तो यक़ीं आए न सच्चाई पे उस की
ख़ाइफ़ कोई गुल अहद-ए-खिज़ानी से नहीं है
दोहराता नहीं मैं भी गए लोगों की बातें
इस दौर को निस्बत भी कहानी से नहीं है
कहते हैं मिरे हक़ में सुख़न-फ़हम बस इतना
शेरों में जो ख़ूबी है मुआ'नी से नहीं है
(712) Peoples Rate This