मैं वापस आऊँगा
ग़ार-ए-हरा-ए-शायरी में
बैठने जाता हूँ मैं
और मैं हिसार-ए-ज़ात भी कर के रखूँगा
इस हिसार-ए-ज़ात के बाहर
कोई भी दाश्ता शोहरत की
शहर-नौ लगा बैठे न अपना
देखते रहना
न करना इंतिज़ार इस का
कि मैं ताज़ा सहीफ़ा लाने वाला हूँ
कि हर ताज़ा सहीफ़ा
एक दिन मंसूख़ होना है
उसे वो मअनी-ओ-मफ़्हूम खोना है
जो असल मुद्दआ है
मैं वापस आऊँगा
और मैं 'किताब-ए-ज़ात' इक हम-राह लाऊँगा
'किताब-ए-ज़ात' की हर आयत
इंसानी मसाइल का बयाँ होगी
तलाश-ए-हल के मारों की
उमीदों का ज़ियाँ होगी
मसाइल जावेदाँ हैं
ज़ात का असल-ए-बयाँ हैं
और फ़रार उन से बला है
और यही रम्ज़-ए-तलाश-ए-'आँ-ख़ुदा' है
और तलाश-ए-'आँ-ख़ुदा' आईना-हा-ए-ज़िंदगी
और ज़िंदगी ग़ार-ए-हिरा है ज़ात-ए-इन्सां की
इसी ग़ार-ए-हिरा में जब
मयस्सर ज़ात आएगी
मैं वापस आऊँगा
और मैं 'किताब-ए-ज़ात' इक हम-राह लाऊँगा
कोई भी दाश्ता शोहरत की
शहर-ए-नौ लगा बैठे न अपना
देखते रहना
(638) Peoples Rate This