नए युग का ख़्वाब
बद-ख़्वाबी से बचने के थे कैसे कैसे नुस्ख़े
बिस्मिल्लाह
फिर पहला कलिमा दूसरा कलिमा चारों क़ुल
और दाहनी करवट सोना
नींद तो अब आती है कम कम और अगर आ भी जाए तो
ख़्वाब कहाँ अच्छे आते हैं
गहरा दरिया डूबती नाव टूटे पुल के उखड़े तख़्ते
रौशन-दान पे काले शीशे
दीवारों पर ख़ून के छींटे
आग धुआँ बेचैन कराहें
इक करवट पर सोते सोते
दाहिना अंग बे-जान हुआ है
इक इक कलिमा इक इक क़ुल
क्या जाने कितनी बार पढ़ा है
ये बद-ख़्वाबी कब जाएगी
(507) Peoples Rate This