मर्द---औरत
कब कहाँ से चली थी पता नहीं
जन्नत ने ठुकराया
कि आदम ने पुकारा
चारों ओर घना जंगल
हर शाख़ हाथ बढ़ाते ही
ख़ुद में सिमट जाती थी
जाने कब बे-सत्र हुई
किस ने शर्म-गाह की लाज रखी
पाँव के नीचे अन-गिनत राहें
बे-हिसाब नशेब ओ फ़राज़
दोनों तरफ़ सवाल ओ जवाब की अटूट ख़्वाहिशें
इल्ज़ामात के तबादले की तैयारियाँ
बरसहा-बरस की खोज का बस एक ही अंजाम
फ़ाएला मफ़ऊल
क़ुदरत फ़ितरत
इसबात नफ़ी
(575) Peoples Rate This