तेरी मर्ज़ी के ख़द-ओ-ख़ाल में ढलता हुआ मैं
तेरी मर्ज़ी के ख़द-ओ-ख़ाल में ढलता हुआ मैं
ख़ाक से आब न हो जाऊँ पिघलता हुआ मैं
ऐ ख़िज़ाँ मैं तुझे ख़ुश-रंग बना सकता था
तुझ से देखा न गया फूलता-फलता हुआ मैं
मुझ को माँगी हुई इज़्ज़त नहीं पूरी आती
टूट जाऊँ न ये पोशाक बदलता हुआ मैं
शोबदा-गर नहीं मेहमान-ए-सफ़-ए-याराँ हूँ
ज़हर पीता हुआ और शहद उगलता हुआ मैं
यम-ब-यम रूह मचलती हुई मछली की तरह
दम-ब-दम वक़्त के हाथों से फिसलता हुआ मैं
अब मिरी राख उड़ा या मुझे आँखों से लगा
तुझ तलक आ गया हूँ आग पे चलता हुआ मैं
कह रही हैं मुझे वो हौसला-अफ़्ज़ा आँखें
रूह तक जाऊँ ख़द-ओ-ख़ाल मसलता हुआ मैं
हो न हो एक ही तस्वीर के दो पहलू हैं
रक़्स करता हुआ तू आग में जलता हुआ मैं
कार-ए-दरवेशी जज़ा-याब है लेकिन 'शाहिद'
ख़ुश नहीं ख़ल्वत-ए-ख़ाली से बहलता हुआ मैं
(700) Peoples Rate This