जिधर भी देखिए इक रास्ता बना हुआ है
जिधर भी देखिए इक रास्ता बना हुआ है
सफ़र हमारे लिए मसअला बना हुआ है
मैं सर-ब-सज्दा सकूँ में नहीं सफ़र में हूँ
जबीं पे दाग़ नहीं आबला बना हुआ है
मैं क्या करूँ मिरा गोशा-नशीन होना भी
पड़ोसियों के लिए वाक़िआ बना हुआ है
मगर मैं इश्क़ में परहेज़ से बंधा हुआ हूँ
तिरा वजूद तो ख़ुश-ज़ाएक़ा बना हुआ है
बुरीदा शाख़ें हैं या शम्'अ-हा-ए-गुल-शुदा हैं
ख़मीदा पेड़ है या मक़बरा बना हुआ है
मिरे गुनह दर-ओ-दीवार से झलक रहे हैं
मकान मेरे लिए आईना बना हुआ है
शुऊरी कोशिशें मंज़र बिगाड़ देती हैं
वही भला है जो बे-साख़्ता बना हुआ है
किसी दुआ के लिए हाथ उठे हुए 'शाहिद'
किसी दिए के लिए ताक़चा बना हुआ है
(769) Peoples Rate This