रात ऐसी कि कभी जिस का सवेरा न हुआ
रात ऐसी कि कभी जिस का सवेरा न हुआ
दर्द ऐसा कि कोई जिस का मसीहा न हुआ
राज़ इक दिल में लिए फिरते हैं सहरा सहरा
कोई हमराज़ तो हो शहर में ऐसा न हुआ
मेरे एहसास की क़िस्मत में ही महरूमी थी
कभी सोचा न हुआ और कभी चाहा न हुआ
दिल के आईने में हर अक्स है धुँदला धुँदला
लाख सूरत है मगर कोई भी तुम सा न हुआ
बज़्म-ए-अग़्यार में 'शाहिद' के उड़े थे पुर्ज़े
कोई चर्चा न हुआ कोई तमाशा न हुआ
(656) Peoples Rate This