ये ज़रूरत है तो फिर इस को ज़रूरत से न देख
ये ज़रूरत है तो फिर इस को ज़रूरत से न देख
अपनी चाहत को किसी और की चाहत से न देख
तुझ में और मुझ में कोई फ़र्क़ नहीं है लेकिन
तू शराफ़त को मिरी अपनी शराफ़त से न देख
मुझ को हो जाएगी अब मुझ से ही नफ़रत वर्ना
ऐ मिरी जान मुझे इतनी मोहब्बत से न देख
हँस के हर बोझ ज़माने का उठा लेता हूँ
मैं हूँ मज़दूर मुझे इतनी हिक़ारत से न देख
हम-नशीनी का शरफ़ सब को कहाँ मिलता है
तेरे पहलू में जो बैठा हूँ तो हैरत से न देख
हुस्न-बीनी के भी आदाब हुआ करते हैं
उस के चेहरे की तरफ़ इतनी जसारत से न देख
उस से माँगा है कहाँ मैं ने कोई हर्फ़-ए-क़िसास
मेरे क़ातिल से ये कह मुझ को नदामत से न देख
(644) Peoples Rate This