सजाएँ महफ़िल-ए-याराँ न शग़्ल-ए-जाम करें
सजाएँ महफ़िल-ए-याराँ न शग़्ल-ए-जाम करें
तो और कैसे तिरे ग़म का एहतिराम करें
किसे बुलाएँ चनारों में आधी रात गए
अगर करें तो किसे सुब्ह का सलाम करें
बसाएँ क़ाफ़-ए-तसव्वुर में इक परी-वश को
कुछ आज इशरत-ए-हिज्राँ का एहतिमाम करें
जुलूस-ए-शोला-रुख़ाँ किस तरफ़ को गुज़रेगा
कोई बताए कहाँ अहल-ए-दिल क़याम करें
चलो कि ख़ेमा-ए-महबूब कोई दूर नहीं
उठो कि आज की शब में जुनूँ का नाम करें
हमारे जाम में मय भी है ख़ून-ए-दिल भी है
ये देखना है ख़ुदा वाले क्या हराम करें
(629) Peoples Rate This