तोता
पप्पू ने इक पाला तोता
नीला पीला काला तोता
पप्पू को ख़ातिर में न लाता
था वो ऐसा आला तोता
फ़र-फ़र उड़ने वाला पंछी
टें-टें बोलने वाला तोता
तन्हाई में सन्नाटे में
था तफ़रीह का आला तोता
तोता-चश्मी से ना-वाक़िफ़
तोतों में वो निराला तोता
काम था उस का बस नक़्क़ाली
बातें करने वाला तोता
सीधे-साधे पप्पू मियाँ का
था वो भोला-भाला तोता
(1644) Peoples Rate This