सियाही गिरती रहे और दिया ख़राब न हो
सियाही गिरती रहे और दिया ख़राब न हो
ये ताक़-ए-चश्म अब इतना भी क्या ख़राब न हो
हर आने वाला इसी तरह से तुझे चाहे
मिरी बनाई हुई ये फ़ज़ा ख़राब न हो
अज़ल अबद में ठनी है सो मैं निकलता हूँ
मिरी कड़ी से तिरा सिलसिला ख़राब न हो
हम उस हवा से तो कहते हैं क्यूँ बुझाया चराग़
कहीं चराग़ की अपनी हवा ख़राब न हो
मैं अपनी शर्त पे आया था इस ख़राबे में
सो मेरे साथ कोई दूसरा ख़राब न हो
मिरी ख़राबी को यकजा करो कहीं न कहीं
मिरा मुआ'मला अब जा-ब-जा ख़राब न हो
ख़राब हूँ भले इस इश्तिहा में हम और तुम
पर एक दूसरे का ज़ाइक़ा ख़राब न हो
(956) Peoples Rate This