निकहत-ए-गुल हैं या सबा हैं हम
निकहत-ए-गुल हैं या सबा हैं हम
नहीं मालूम कुछ कि क्या हैं हम
रू-शनासी है हम को आईना-साँ
एक आलम से आश्ना हैं हम
ख़ाकसारी से बज़्म-ए-आलम में
सफ़्हा-ए-नक़्श-ए-बोरिया हैं हम
है हमीं से वो शाहिद-ए-मअ'नी
हर्फ़-ए-मतलब के मुद्दआ हैं हम
जाम-ए-मय साक़िया शिताबी दे
कौन कहता है पारसा हैं हम
शम्अ-साँ है दराज़ रिश्ता-ए-उम्र
कि फ़ना होने से बक़ा हैं हम
तेरे कूचा तलक की ताक़त है
नहीं इतने शिकस्ता-पा हैं हम
बाँग-ए-संख और नाला-ए-नाक़ूस
कहे हमदम जो कम-नुमा हैं हम
चश्म क्या कीजे वा ब-रंग-ए-हुबाब
तुर्फ़त-उल-एेन में हवा हैं हम
नर्गिसी चश्म था वो काफ़िर आह
जिस के बीमार-ओ-मुब्तला हैं हम
नाज़नीनान-ए-दहर के हर दम
कुश्ता-ए-ग़म्ज़ा-ओ-अदा हैं हम
ऐ वफ़ा तू किधर है हो दम-साज़
कुश्ता-ए-ख़ंजर-ए-जफ़ा हैं हम
चश्म-ए-बद-दूर क्या ग़ज़ल है 'नसीर'
ख़ूब इस फ़न में मर्हबा हैं हम
(501) Peoples Rate This