मिल बैठने ये दे है फ़लक एक दम कहाँ
मिल बैठने ये दे है फ़लक एक दम कहाँ
क्या जाने तुम कहाँ हो कोई दम को हम कहाँ
कूचे से तेरे उठ के भला जाएँ हम कहाँ
जुज़ नक़्श-ए-पा है रहबर-ए-मुल्क-ए-अदम कहाँ
दामन-कशाँ फिरे है मिरी ख़ाक से हनूज़
रखता है आह वो सर-ए-मरक़द क़दम कहाँ
उस के सफ़-ए-मिज़ा से लड़ावे निशान-ए-आह
ऐ फ़ौज-ए-अश्क जाए है ले कर अलम कहाँ
मेरा ही लख़्त-ए-दिल है कि हम-राह-ए-अश्क है
वर्ना रहे है आब से आतिश बहम कहाँ
सब से जुदा तिरे ख़त-ए-रैहाँ की शान है
उस ख़त को लिख सके है ज़मुर्रद रक़म कहाँ
मुँह देखूँ जो करे यद-ए-क़ुदरत से हम-सरी
ऐसी सफ़ाई हाथ की और ये क़लम कहाँ
क्यूँ-कर न सक़्फ़-ए-चर्ख़-ए-कुहन थम रहे 'नसीर'
मेरे सुतून-ए-आह छुट इस में है थम कहाँ
(516) Peoples Rate This