उट्ठी है जब से दिल में मिरे इश्क़ की तरंग
उट्ठी है जब से दिल में मिरे इश्क़ की तरंग
शादी ओ ग़म हैं आगे मिरे दोनों एक रंग
जब से हुआ हूँ बादा-ए-तौहीद से मैं मस्त
उठती है दिल से नग़्मा-ए-मंसूर की उमंग
दिल अंदरून-ए-सीना मगर हो गया है ख़ून
निकले हैं मेरी आँखों से जो अश्क सुर्ख़ रंग
पहुँचे है तीर-ए-आह मिरा अर्श के परे
जब से लगा है दिल में मिरे इश्क़ का ख़दंग
नैरंगियाँ तिरी हैं हुई जैसे जल्वा-गर
होश-ओ-हवास-ओ-अक़्ल-ए-रसा जुमला हैं ये दंग
इक बार गर वो देखे तिरे रुख़ को बे-नक़ाब
काबा-परस्त होवे वहीं पर बुत-ए-फ़रंग
कर नाम-ओ-नंग तर्क दिला राह-ए-इश्क़ में
आशिक़ वही है जिस को कि है इस से आर-ओ-नंग
मत रख तू बहर-ए-इश्क़ में ऐ बुल-हवस क़दम
हर क़तरे में यहाँ हैं बला के दो सद नहंग
'आसिम' मैं क्या करूँ शह-ए-ख़ादिम की अब सना
है पा-ए-अक़्ल अर्सा-ए-मिदहत में उस के लंग
(520) Peoples Rate This