सर में एक सौदा था बाम-ओ-दर बनाने का
सर में एक सौदा था बाम-ओ-दर बनाने का
आज तक नहीं सोचा हम ने घर बनाने का
यूँ न रेंगती रहतीं काग़ज़ों पे तस्वीरें
वक़्त जो मिला होता बाल-ओ-पर बनाने का
यूँ कहाँ भटकते हम ख़्वाहिशों के सहरा में
फ़न अगर हमें आता माल-ओ-ज़र बनाने का
चल दिए अकेले ही जुस्तुजू-ए-मंज़िल में
काम ख़ासा मुश्किल था हम-सफ़र बनाने का
ये हुनर भी आख़िर को उस ने सीख कर छोड़ा
हम से होश-मंदों को बे-ख़बर बनाने का
एक शौक़ ऐसा भी हम ने पाल रक्खा है
बे-विक़ार लोगों को मो'तबर बनाने का
(584) Peoples Rate This