किसी के हाथ पर तहरीर होना
किसी के हाथ पर तहरीर होना
मिरा भी साहब-ए-तक़दीर होना
फ़क़त इक ख़्वाब हो कर रह गया है
अधूरे ख़्वाब की ताबीर होना
निकलना रूह की गहराई से और
दुआ का हामिल-ए-तासीर होना
ये होना तो है लेकिन कब ये होगा
क़बा-ए-ज़र का लीर-ओ-लीर होना
हिसार-ए-ज़ब्त से बाहर था वो अश्क
जिसे था दर्द की तफ़्सीर होना
'शफ़ीक़' आख़िर है इस पारा-सिफ़त को
किसी के सामने तस्वीर होना
(582) Peoples Rate This