न जान कर गुल-ए-बाज़ी बहुत उछाल के फेंक
न जान कर गुल-ए-बाज़ी बहुत उछाल के फेंक
ये दिल है टूट न जाए ज़रा सँभाल के फेंक
सितम है यूँ दिल-ए-पुर-ख़ूँ दिया उछाल के फेंक
कि जिस तरह कोई दे क़हक़हे गुलाल के फेंक
गहन से चाँद निकलता है किस तरह देखें
नक़ाब को रुख़-ए-रौशन से खोल-खाल के फेंक
ख़ता करे न कहीं दिल पे ऐ कमाँ-अबरू
जो तीर फेंक यहाँ उस को देख-भाल के फेंक
वो मय पिला हमें साक़ी कि रिंद मुफ़लिस हैं
सुबू-ओ-जाम से तलछट भी जो खँगाल के फेंक
जो दर्द-ए-दिल से तड़पता हूँ ज़ब्त कहता है
जिगर को सीने से पहलू से दिल निकाल के फेंक
तलब किया है सफ़ेद उस ने फ़र्श-ए-पा-अंदाज़
मह-ए-दो-हफ़्ता ने दी चाँदनी उजाल के फेंक
सिपर हुई जो मिरी क़ब्र की सियह-कारी
यद-ए-करम ने दिए चार फूल ढाल के फेंक
वो बुलबुला दिल-ए-नाज़ुक है ऐ यम-ए-ख़ूबी
हबाब से भी सुबुक-तर इसे सँभाल के फेंक
सुने से जिस के उड़ें होश कब्क-ओ-बुलबुल के
वो लिख के शे'र अब ऐ 'शाद' बोल-चाल के फेंक
(555) Peoples Rate This