जी जाऊँ जो बंद नातिक़ा हो
जी जाऊँ जो बंद नातिक़ा हो
ख़ामोश कहीं ये बोलता हो
जाँबाज़ जो तरद्दुद भी तिरा हो
सौ बार मरे फिर उठ खड़ा हो
ज़र्रे में हो नूर-ए-मेहर-वश
तेरा जो करम हो क्या से क्या हो
खुल जाएँ हज़ारों कूचा-ए-ज़ख़्म
तलवार चले तो रास्ता हो
ज़ुल्फ़ों पे जो उस के मर मिटा हूँ
तुर्बत पे दरख़्त जाल का हो
घड़ियों के हैं पुर-ग़ुबार शीशे
मिट्टी कोई दिल न हो गया हो
रंगीन हो क़बा-ए-तन लहू से
जोगी हूँ लिबास गेरुआ हो
बख़्शे जो फ़लक ग़म-ए-ज़माना
ग़म-ख़्वार वो हूँ कि नाश्ता हो
सानी है तिरा मुहाल ऐ बुत
पैदा न ख़ुदा का दूसरा हो
तन-ए-ख़ाक हो हूँ वो साफ़ तीनत
मेला न कफ़न का रोंगटा हो
वो बोसा-ए-लब मुझे कि दुश्नाम
दरवेश हूँ कुछ मिले भला हो
यूँ ऐ तप-ए-ग़म जला सरापा
सर-ता-क़दम इक आबला हो
ऐ दस्त-ए-ख़ुदा जो हाथ की है
है 'शाद' शिकस्ता-पा नया हो
(429) Peoples Rate This