हम ने बाँधे हैं उस पे क्या क्या जोड़
हम ने बाँधे हैं उस पे क्या क्या जोड़
पर चला एक भी न फ़िक़रा जोड़
जोड़ता है जो तू मोहब्बत का
हम से ज़ुन्नार-दार रिश्ता जोड़
सर-ए-दुश्मन न तोड़िए कब तक
मुझ पे चलता है वो हमेशा जोड़
ऐ रफ़ू-गर जो टाँक जामा-ए-तन
तार तार और पुर्ज़ा पुर्ज़ा जोड़
जुल्फ़िक़ार-ए-अली की तुझ को क़सम
सर जुदा जिस से हो वो फ़िक़रा जोड़
निस्बत-ए-ज़ुल्फ़ जैसे सुम्बुल को
वैसे नाफ़े का मुश्क नाफ़ा जोड़
हम उसी को कहेंगे आईना-साज़
दे हमारा जो दिल शिकस्ता जोड़
मज़हरा बे का 'शाद' उर्दू में
जानता हूँ अलिफ़ ही है का जोड़
(488) Peoples Rate This