देख कर रू-ए-सनम को न बहल जाऊँगा
देख कर रू-ए-सनम को न बहल जाऊँगा
मरते दम ले के सँभाला तो सँभल जाऊँगा
तन कफ़न-पोश तो हो और ही पैराहन में
उजले कपड़े में बदलते ही बदल जाऊँगा
चमन-ए-दहर में वो बर्ग-ए-ख़िज़ानी हूँ मैं
गर न बर्बाद हुआ आग में जल जाऊँगा
हूँ वो साबित-क़दम ऐ चर्ख़ जो भौंचाल भी आए
चाहे टल जाए ज़मीं मैं नहीं टल जाऊँगा
मैं वो उफ़्तादा-ए-चश्म-ओ-नज़र-ए-आलम हूँ
पाँव पकड़ेगी ज़मीं भी तो फिसल जाऊँगा
साज़-ओ-सामान-ए-तरब कुछ न अगर हाथ आया
झाँझ हो कर कफ़-ए-अफ़सोस ही मल जाऊँगा
'शाद' बहकूँ न कभी नश्शा-ए-दौलत हो हज़ार
कुछ मैं कम-ज़र्फ़ नहीं हूँ जो उबल जाऊँगा
(532) Peoples Rate This