अक़्लीम-ए-दिल पे इश्क़ की फ़रमाँ-रवाइयाँ
अक़्लीम-ए-दिल पे इश्क़ की फ़रमाँ-रवाइयाँ
जाँ-बख़्श क़ुर्बतें कहीं क़ातिल जुदाइयाँ
सूली चढ़ा कोई कोई ग़र्क़ाब हो गया
क्या क्या वफ़ा से होती रहीं बेवफ़ाइयाँ
लुटती है क़ैद-ए-ज़ुल्फ़ में क्या क्या बहार-ए-हुस्न
तह में असीरियों की हैं क्या क्या रिहाइयाँ
ज़ात-ए-बशर हज़ार गिरोहों में बट गई
गुमराह और कर गईं कुछ रह-नुमाइयाँ
नादारियों में सब्र की ने'मत से थे ग़नी
दौलत बढ़ी तो बढ़ गईं बे-इ'तिनाइयाँ
बे-पर्दगी से उड़ गया शर्म-ओ-हया का रंग
चेहरे पे उड़ रही हैं हया के हवाइयाँ
औसाफ़ देखना हों तो औरों के देख 'शाद'
ओझल हैं तेरी आँख से तेरी बुराइयाँ
(683) Peoples Rate This