सब तोड़ के बंधन दुनिया के मैं प्यार की जोत जगाऊँगी
सब तोड़ के बंधन दुनिया के मैं प्यार की जोत जगाऊँगी
अब माया-जाल से निकलूँगी और जोगनिया कहलाऊँगी
तू ने तो प्रेम की कुटिया को पल-भर में जला कर राख किया
अब मेरी चिता तय्यार करो मैं साथ सती हो जाऊँगी
ये दुनिया लोभन नारी है हँस हँस कर सब से कहती है
तुम सोने के बन कर आओ मैं जै-माला पहनाऊँगी
तुम मन धन प्रेम के मंदिर पर मैं वार के बाहर बैठी हूँ
इक साँस की दूरी अटकी है अब इस की भेंट चढ़ाऊँगी
ये मैली ओढ़नी ओढ़ूँगी वो आएगा तो धो लूँगी
वो खेले धन में दौलत में अब मैं उस द्वार न जाऊँगी
इक मूरख से ब्योपारी ने बिन-मोल मिरा मन बेच दिया
मैं नगरी नगरी घूमूंगी और प्रेम का मोल चुकाऊँगी
नैनों का कजरा भीग गया बैनी का गजरा टूट गया
अब भोर-भए घर आया तो बन कर मैं सो जाऊँगी
(874) Peoples Rate This