हब्स तारी है मुसलसल कैसा
हब्स तारी है मुसलसल कैसा
अब के बरसा है ये बादल कैसा
जिस से एहसास की सदियाँ गुज़रीं
था जुदाई का वो इक पल कैसा
ले के नज़राना-ए-जाँ कौन आया
जश्न सा है सर-ए-मक़्तल कैसा
तेरी तौसीफ़ से ख़ाली हो अगर
लफ़्ज़ हो जाता है मोहमल कैसा
वही दिन रात मोहब्बत का जुनूँ
दिल भी कम-बख़्त है पागल कैसा
उस ने तो लब अभी खोले भी नहीं
शोर-ए-नग़्मा है मुसलसल कैसा
उन के आने की ख़बर से 'शाइर'
दिल हुआ जाता है बोझल कैसा
(708) Peoples Rate This