इधर मौसम की ये ख़ुश-एहतिमामी
इधर मौसम की ये ख़ुश-एहतिमामी
उधर रिंदों की ये हसरत-बजामी
हवाएँ चल रही हैं सनसनाती
घटाएँ उठ रहीं हैं धूम-धामी
ये है अक्स-ए-हिलाल ऐ मौज-ए-साहिल
कि शमशीर-ए-बदन की बे-नियामी
फड़कता जा मिसाल-ए-बाल-ए-जिब्रील
न चुप हो ऐ दिल ऐ मेरे पयामी
खुले हैं पाँच दर इक सम्त-ए-दरिया
नविश्ते में यहीं थी एक ख़ामी
बहुत है अर्श पर दम भर का फेरा
नहीं भाती हमें क़ैद-ए-मक़ामी
नहीं है चश्म-ए-फ़ितरत में कोई फूल
ज़मीं की कोख का जाया हरामी
सुना दो उन को ये भी क़ौल-ए-'हक़्क़ी'
अभी तक सोच में जिन की है ख़ामी
(499) Peoples Rate This