मुद्दत से ढूँडती है किसी की नज़र मुझे
मुद्दत से ढूँडती है किसी की नज़र मुझे
मैं किस मक़ाम पर हूँ नहीं है ख़बर मुझे
आवारगी उड़ाए फिरी मिस्ल-ए-बू-ए-गुल
कोई पुकारता ही रहा उम्र भर मुझे
यूँ जा रहा हूँ जैसे न आऊँगा फिर कभी
मुड़ मुड़ के देखती है तिरी रहगुज़र मुझे
क्या जाने किस ख़याल से चेहरा दमक उठा
मैं चारा-गर को देखता हूँ चारा-गर मुझे
अहद-ए-ख़िज़ाँ बहार की रुत नाम हैं फ़क़त
क्या बात कह गई है नसीम-ए-सहर मुझे
मंज़िल पे आ के 'शाद' अजब हादिसा हुआ
मैं हम-सफ़र को भूल गया हम-सफ़र मुझे
(782) Peoples Rate This