मैं अगर फ़िक्र के शह-पर से अलग हो जाऊँ
मैं अगर फ़िक्र के शह-पर से अलग हो जाऊँ
अपने अंदर के सुख़नवर से अलग हो जाऊँ
आइना गर्द से बातिल की निकल आएगा
हक़ की ताईद में लश्कर से अलग हो जाऊँ
आसमाँ भी नहीं रोएगा लहू के आँसू
मैं अगर शाम के मंज़र से अलग हो जाऊँ
तपते सहरा की ज़मीं को भी ज़रूरत है मिरी
लेकिन अब कैसे समुंदर से अलग हो जाऊँ
ज़लज़ले इतने मिरी ज़ात में पोशीदा हैं
ये भी मुमकिन है कि मेहवर से अलग हो जाऊँ
बाँट लेना कभी तक़्सीम न करना मुझ को
ये न होगा कि बराबर से अलग हो जाऊँ
(586) Peoples Rate This