सुकूँ-पज़ीर जुनून-ए-शबाब हो न सका
सुकूँ-पज़ीर जुनून-ए-शबाब हो न सका
शगुफ़्त-ए-मौसम-ए-गुल कामयाब हो न सका
उड़ाए बर्क़ ओ गुल-ओ-लाला ने बहुत ख़ाके
मगर कोई मिरे दिल का जवाब हो न सका
वहाँ हम आरज़ू-ए-ख़्वाब-ए-ऐश क्या करते
जहाँ क़याम ब-मिक़दार-ए-ख़्वाब हो न सका
बदल गईं वो निगाहें ये हादसा था अख़ीर
फिर इस के ब'अद कोई इंक़लाब हो न सका
वहाँ पयाम की गुंजाइशें कहाँ 'सीमाब'
जहाँ सलाम मिरा मुस्तजाब हो न सका
(570) Peoples Rate This