न वो फ़रियाद का मतलब न मंशा-ए-फ़ुग़ाँ समझे
न वो फ़रियाद का मतलब न मंशा-ए-फ़ुग़ाँ समझे
हम आज अपनी शब-ए-ग़म की ग़लत-सामानियाँ समझे
बड़ी मुश्किल से उन का राज़-ए-उल्फ़त हो सका पिन्हाँ
बड़ी मुद्दत में जा कर हम मिज़ाज-ए-राज़-दाँ समझे
अब आया है तो बैठे चारा-गर ख़ामोश बालीं पर
मिरी बे-चैनियाँ देखे मिरी बे-ताबियाँ समझे
पयाम-ए-शादमानी क्या समझ कर दे कोई उस को
जो तेरे ग़म को तकमील-ए-निशात-ए-दो-जहाँ समझे
मैं इस दुनिया में ऐ 'सीमाब' इक राज़-ए-हक़ीक़त था
समझने की तरह अहल-ए-जहाँ मुझ को कहाँ समझे
(487) Peoples Rate This