मुरत्तब हो के इक महशर ग़ुबार-ए-दिल से निकलेगा
मुरत्तब हो के इक महशर ग़ुबार-ए-दिल से निकलेगा
नया इक कारवाँ गर्द-ए-रह-ए-मंज़िल से निकलेगा
हमारे मुँह से और शिकवा तुम्हारा हो नहीं सकता
तुम्हारा नाम भी शायद बड़ी मुश्किल से निकलेगा
न होगा गोशा-ए-दामन मिरा वाबस्ता-ए-मंज़िल
न जब तक हाथ तेरा पर्दा-ए-मंज़िल से निकलेगा
मिरी आँखें हैं बज़्म-ए-रंग-ओ-बू में मुंतज़िर तेरी
नहीं मालूम तू कब तक हिजाब-ए-दिल से निकलेगा
मैं अपने दिल को यूँ पेश-ए-नज़र 'सीमाब' रखता हूँ
कि मेरा चाँद जब निकला इसी मंज़िल से निकलेगा
(536) Peoples Rate This