इजाज़त दे कि अपनी दास्तान-ए-ग़म बयाँ कर लें
इजाज़त दे कि अपनी दास्तान-ए-ग़म बयाँ कर लें
तिरे एहसास और अपनी ज़बाँ का इम्तिहाँ कर लें
हयात-ए-जावेदाँ भी इश्क़ में बर्बाद कर लेंगे
मता-ए-हस्ती-ए-फ़ानी तो पहले राएगाँ कर लें
ये साज़िश कर रहे हैं चंद तिनके आशियाने के
कि बिजली को किसी सूरत असीर-ए-आशियाँ कर लें
शब-ए-ग़म ऐ तसव्वुर उन को मजबूर-ए-तबस्सुम कर
मुरत्तब इस उजाले में हम अपनी दास्ताँ कर लें
ठिकाना हो कहाँ 'सीमाब' फिर नाज़-आफ़रीनी का
अगर हम अपने दिल को बे-नियाज़-ए-दो-जहाँ कर लें
(532) Peoples Rate This