धूम से सुनते हैं अब की साल आती है बहार
धूम से सुनते हैं अब की साल आती है बहार
देखिए क्या कुछ हमारे सर पे लाती है बहार
शायद अज़्म-ए-यार की गुलशन में पहुँची है ख़बर
गिल के पैराहन में फूली नईं समाती है बहार
देखने दे बाग़बाँ अब गुलसिताँ अपना मुझे
हल्क़ा-ए-ज़ंजीर में मेहमाँ बुलाती है बहार
शोर ये ग़ुंचों के वा-शुद का नहीं ऐ अंदलीब
अब चमन में तुमतराक़ अपना दिखाती है बहार
क्यूँ फँसा गुलशन में यूँ जा कर अबस सौदा तू अब
में न कहता था तुझे वो देख आती है बहार
(496) Peoples Rate This